नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम पार्टी के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के परिणाम सबसे चौंकाने वाले होंगे.
उनका कहना है कि सात में से पहले दो चरणों में जनता स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जाती दिख रही है.
इसबीच, गुरुवार को 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 95 सीटों पर हुए मतदान में मतप्रतिशत बहुत अच्छा रहा है. वहीं पहले चरण में 11 अप्रैल को 11 सीटों पर भी अच्छा मतदान हुआ.