दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सबसे चौंकाने वाले होंगे पूर्वोत्तर, बंगाल ओडिशा के चुनाव परिणाम : जेटली - लोकसभा चुनाव

अरुण जेटली ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर एक दावा किया है. उन्होंने मोदी लहर का पक्ष लेते हुए कहा कि पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के परिणाम सबसे चौंकाने वाले होंगे.

अरुण जेटली

By

Published : Apr 19, 2019, 9:22 AM IST

नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम पार्टी के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के परिणाम सबसे चौंकाने वाले होंगे.

उनका कहना है कि सात में से पहले दो चरणों में जनता स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जाती दिख रही है.

इसबीच, गुरुवार को 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी की कुल 95 सीटों पर हुए मतदान में मतप्रतिशत बहुत अच्छा रहा है. वहीं पहले चरण में 11 अप्रैल को 11 सीटों पर भी अच्छा मतदान हुआ.

जेटली ने ट्वीट किया है, 'पहले दो चरण के मतदान के बाद लहर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राजग के पक्ष में है.'

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारत राजनीतिक अस्थिरता के दौर को पीछे छोड़ते हुए अब पूर्ण बहुतम के साथ भाजपा नीत राजग को चुनने की राह पर आगे बढ़ रही है.

भाजपा की प्रचार समिति के प्रभारी ने कहा, 'पूर्वोत्तर, बंगाल और ओडिशा के चुनाव इसबार सबसे चौंकाने वाले होंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details