नई दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में अपने ब्लॉग में पॉलिटिकल फंडिंग के बारे में लिखा है. इस ब्लॉग में उन्होंने काले धन की समस्या का विशेष रूप से उल्लेख किया है.
काले धन के प्रयोग पर रोक लगाना है मकसद
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इलेक्टोरल बॉन्ड का बचाव करते हुए कहा कि इनका मकसद चुनावों के वित्तपोषण में काले धन के प्रयोग पर रोक लगाना है जैसा कि संप्रग-2 के शासनकाल के दौरान इलेक्टोरल ट्रस्ट बनाने के प्रस्ताव के जरिए करने की कोशिश की गई थी.
किए गए 1,500 करोड़ रुपये जब्त
जेटली ने ‘द चॉयस ऑफ पॉलिटिकल फंडिंग -चेक, इलेक्टोरल बॉन्ड और ब्लैकमनी फ्रॉम कॉन्ट्रैक्टर एंड मिडलमैन’ शीर्षक से लिखे अपने ब्लॉग में चुनावों में काले धन की समस्या का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग एवं राजस्व अधिकारियों की तरफ से की गई पहल के परिणामस्वरूप 1,500 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.
दोनों के पीछे मकसद एक ही