दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP के 39वें स्थापना दिवस पर बोले जेटली, कहा- एक बार फिर बनेगी मोदी सरकार - बीजेपी

BJP के 39वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में अरुण जेटली और रामलाल मौजूद रहे. जेटली ने कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की बात कही.

BJP के 39वें स्थापना दिवस पर अरुण जेटली.

By

Published : Apr 6, 2019, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) शनिवार को अपना 39वां स्थापना दिवस मना रही है. इसी मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली और रामलाल की मौजूदगी में पार्टी दफ्तर में सुबह 10 बजे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पार्टी कार्यालय दिल्ली में मनाया गया बीजेपी का 39वां स्थापना दिवस.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मौके पर कहा, 'साल 1996 से हम संसद में देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच बनकर उभरे. तब से लेकर अब तक, एक आधे चुनाव को छोड़ सभी में हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा है.'

जेटली ने पार्टी की सदस्यता को लेकर कहा, 'विश्व में अब तक इतनी संख्या में सदस्यता किसी पार्टी की नहीं है, जितनी बीजेपी की है. पार्टी के स्थापना दिवस पर आज कार्यकर्ताओं का मनोबल हाई है और हम संकल्प लेते हैं कि देश में राष्ट्रवाद की विचारधारा और समृद्धि के लिये पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में एक बार फिर हमारी सरकार बनाएंगे.'

बता दें, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थापना 1980 में आज ही के दिन हुई थी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ. 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ. पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details