दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIIMS में भर्ती हैं अरुण जेटली, हाल जानने पहुंचे कई नेता

फाइल फोटो

By

Published : Aug 17, 2019, 4:08 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:25 AM IST

17:32 August 17

कश्मीर के राज्यपाल पहुंचे AIIMS

राज्यपाल सत्यपाल मलिक पहुंचे AIIMS

जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एम्स पहुंचे. यहां उन्होंने आ कर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जाना.
 

16:23 August 17

AIIMS पहुंची मायावती

बसपा सुप्रीमो मयावती द्वारा किया गया ट्वीट

हुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने एम्स पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली का हाल जाना.

जेटली (66) की हालत गंभीर है और डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

गौरतलब है, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 10 अगस्त से जेटली का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया है.

जेटली से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट किया, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जानने एम्स गई. उनके परिवार के सदस्यों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.' 

16:17 August 17

जेटली से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार

जेटली से मिलने पहुंचे CM नीतीश कुमार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पहुंचे और उनका हालचाल जाना. नीतीश आज दिन में 2:30 बजे ही दिल्ली पहुंचे और सीधा एयरपोर्ट से एम्स अस्पताल के लिए रवाना हो गए.

बता दें, जेटली को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनसे मिलने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सहित कई नेता आ चुके हैं. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनसे मिलने आए थे.

फिलहाल, अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है और वहआईसीयू में है. जेटली को वेंटिलेटर से हटाकर ईसीएमओ पर रखा गया है.

आपको बता दें, ईसीएमओ पर मरीज को तभी रखा जाता है जब मरीज का दिल या अन्य आंतरिक अंग ठीक से काम नहीं करते. ऐसे समय में मरीज को वेंटिलेटर से हटा कर उसके शरीर में ईसीएमओ के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सहित कई नेता आज अरुण जेटली से मिले हैं. बड़े-बड़े नेताओं का एम्स अस्पताल आना जारी है.

बता दें, एम्स में पलमोनरी, हार्ट, नेफ्रोलॉजी इत्यादि विभागों के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अरुण जेटली का इलाज किया जा रहा है.

15:58 August 17

LIVE: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत गंभीर

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की इन दिनों हालात काफी खराब है. वह जब से बीमार हैं, तब से एम्स में भर्ती हैं.

इस बीच पार्टी और विपक्ष के कई नेता उनका हालचाल जानने अस्पलात पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें, जेटली का काफी दिनों से नई दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. इसके देखते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शुक्रवार को उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:25 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details