दिल्ली

delhi

कलाकार एम. एलंचेजियन ने तरबूज पर मोदी- जिनपिंग की छवि उकेरी

By

Published : Oct 12, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 4:21 PM IST

फल व सब्जी पर नक्काशी करने वाले तमिलनाडु के थेनी जिले के एक कलाकार ने विश्व के नेताओं के स्वागत के लिए तरबूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छवियों को उकेरा है. पढ़ें पूरी खबर...

कलाकार एम एलंचेजियन

चेन्नई :फ्रूट कार्विंग में माहिर तमिलनाडु के एक कलाकार एम. एलंचेजियन ने विश्व के नेताओं के स्वागत के लिए तरबूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की छवियों को उकेरा है.

कलाकार एम. एलंचेजियन तरबूज पर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिंनपिंग की छवि उकेरते हुए.

थेनी जिले के रहने वाले एलंचेजियन को प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की छवियों को उकेरने में लगभग तीन घंटे का समय लगा.

फ्रूट कार्विंग में माहिर कलाकार एलंचेजियन ने इसके साथ ही अपने एक दोस्त की मदद से चीनी भाषा में 'वेलकम टू इंडिया' शब्द भी उकेरा.

ये भी पढ़ें : चीन-भारत समाधान की तलाश में यथास्थिति की चुनौती

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच मामल्लापुरम में अनौपचारिक शिखर बैठक हुई. दोनों नेताओं के बीच दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक के बाद जिनपिंग शनिवार को स्वदेश लौट गये.

Last Updated : Oct 12, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details