पटना : जमुई जिले के निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की. यहां आगजनी से एक मारूती कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद जमुई एसपी इनामूल हक मेंगनू, एसडीपीओ रामपुकार सिंह और एसडीओ लखीन्द्र पासवान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ क्लिनिक पहुंचे. वहीं, पुलिस ने शव को काफी मशक्कत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
युवक का एक्सीडेंट में टूटा था हाथ
जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी क्लिनिक में सिकचरनवादा के मनीश कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष) को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
परिजनों ने बताया कि युवक का एक्सीडेंट में हाथ टूट गया था. इसका ऑपरेशन किया जाना था, जिसके लिए उसे अंदर ले जाया गया था. डॉक्टर की फीस भी जमा कर दी गई थी. परिजन बेसब्र हो रहे थे कि मरीज ठीक है या नहीं. लेकिन काफी पूछताछ के बाद भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. मरीज के बारे में शाम को अचानक जानकारी मिली की उसकी सांस नहीं चल रही है.
मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा पढ़ें : निर्भया गैंगरेप: दोषियों ने नहीं बताया कि आखिरी बार परिवार से कब मिलना चाहेंगे
क्लिनिक में घुसकर की तोड़फोड़
ये सुनते ही लोगों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए लोगों ने क्लिनिक में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और मारूती कार में आग लगा दी. आगजनी की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.
वहीं, जमुई एसपी इनामूल हक मेंगनू, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ लखीन्द्र पासवान और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.