दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की मार : अब जुलाई तक भारत को मिलेंगे 4 राफेल लड़ाकू विमान

वैश्विक महामारी कोरोना की मार भारतीय वायु सेना की योजनाओं पर भी पड़ी है. यही वजह है कि वायु में मारक क्षमता बढ़ाने वाले फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अब मई की बजाय जुलाई के अंत तक भारत को मिलेगी.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 15, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 15, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : चर्चित राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप फ्रांस से भारत को अब जुलाई में मिलेगी. इन विमानों की आपूर्ति मई महीने के आखिर से शुरू होनी थी, लेकिन भारत और फ्रांस दोनों जगहों पर कोविड-19 का संकट होने की वजह से इसमें देरी हुई है.

आरबी सीरीज के ये चारों एयरक्राफ्ट जुलाई के अंत से अंबाला एयरबेस पर पहुंचना शुरू हो जाएंगे. राफेल विमान के भारत आ जाने से चीन और पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय वायु सेना को और अधिक मजबूती मिलेगी.

रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि इन चार राफेल लड़ाकू विमानों में से तीन एयरक्राफ्ट दो सीट वाले ट्रेनर एयरक्राफ्ट होंगे जबकि एक लड़ाकू विमान एक सीट वाला फाइटर एयरक्राफ्ट होगा.

सूत्रों का कहना है कि पहले लड़ाकू विमान को उड़ाने की योजना तैयार कर ली गई है. पहला राफेल विमान फ्रांस के पायलट के साथ 17 गोल्डेन एरोज के कमांडिंग ऑफिसर उड़ाएंगे.

Last Updated : May 15, 2020, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details