दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंतकियों के नाम मिला देविंदर सिंह का खत, होगी जांच - देविंदर सिंह का 2005 के पत्र की भी जांच

जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार डीएसपी देविंदर सिंह से खुफिया ब्यूरो पूछताछ कर रही है. पूछताछ में हर दिन कुछ ना कुछ रहयोद्घाटन हो रहा है. अब देविंदर सिंह के कई वर्ष पहले लिखे गए एक पत्र के बारे में पता लगा है. सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अब सिंह के 2005 के पत्र की भी जांच करेगी. जानें पत्र में क्या लिखा है...

arrested dsp davinder singh letter for terrorist to be probed
डीएसपी देविंदर सिंह से आईबी पूछताछ

By

Published : Jan 19, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 2:48 PM IST

नई दिल्ली : खुफिया ब्यूरो (आईबी) ने आतंकवादियों के साथ साठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किए गए जम्मू-कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह द्वारा कई वर्ष पहले लिखे गए एक पत्र के बारे में पता लगाया है.

देविंदर की ओर से 2005 में लिखे गए इस पत्र में दिल्ली पुलिस द्वारा कश्मीर से दिल्ली की ओर से जा रहे दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पकड़े गए चार आतंकवादियों में से एक के लिए 'सुरक्षित मार्ग' के लिए कहा गया था.

सिंह को हाल ही में आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह भी पता चला है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु ने अपने अधिवक्ता को लिखे पत्र में सिंह के नाम का उल्लेख किया था.

इसे भी पढ़ें- देविंदर सिंह मामले की जांच NIA ने संभाली, पूछताछ के लिए लाया जाएगा दिल्ली

चार आतंकवादियों की गिरफ्तारी में भी संदिग्ध
सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अब सिंह के 2005 के पत्र की भी जांच करेगी.

आईबी के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 1 जुलाई, 2005 को गुरुग्राम-दिल्ली सीमा से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 50 हजार रुपये की नकली मुद्रा के अलावा हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ था.

चार आतंकवादियों में से दो की पहचान साकिब रहमान उर्फ मसूद और हाजी गुलाम मोइनुद्दीन डार उर्फ जाहिद के रूप में हुई थी.

एक सूत्र ने कहा, 'जांच के दौरान पुलिस ने पालम एयर बेस का एक स्केच और साथ ही डार से सिंह द्वारा लिखा गया एक पत्र भी जब्त किया.'

सूत्र ने कहा, 'पत्र सिंह द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था, जो उस समय जम्मू एवं कश्मीर में सीआईडी के डिप्टी एसपी थे, ने कहा कि पुलवामा के निवासी डार को पिस्तौल (पंजीकरण संख्या के.14363) और एक वायरलेस सेट ऑपरेशन ड्यूटी के लिए ले जाने की अनुमति है.'

इसे भी पढ़ें- देविंदर सिंह से वापस लिया गया पुलिस पदक, एनआईए पूछताछ में अहम खुलासे

पत्र से जांच होगी पूरी
सूत्र ने कहा कि इस पत्र में सभी सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी सत्यापन के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान करने को कहा गया था.

खास बात यह है कि यह पत्र सिंह के लेटर पैड पर लिखा गया था.

सूत्र ने आगे कहा कि डार की गिरफ्तारी के एक हफ्ते बाद दिल्ली पुलिस श्रीनगर गई और उसके घर पर छापा मारा जहां से उन्होंने 10 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट बरामद किया.

इसके अलावा पुलिस टीम ने साहिब रहमान की श्रीनगर स्थित दो मंजिला इमारत से एक एके-47, 2 मैगजीन, 130 जिंदा कारतूस, दो हथगोले और तीन यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद किए थे.

सूत्र ने कहा कि अदालत में अपनी चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि डार और रहमान ने खुलासा किया था कि वे पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के निर्देशों के अनुसार काम कर रहे थे. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपने सहयोगियों और उनके पास रखे हथियारों और गोला-बारूद के बारे में भी जानकारी दी थी.

Last Updated : Jan 19, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details