दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशद्रोह मामले में हार्दिक पटेल के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के जरिये अपनी पहचान बनाने वाले और अब कांग्रेस नेता बन चुके हार्दिक पटेल के खिलाफ फिर एक बार गिरफ्तारी वारंट जारी किया गाय है. यह वारंट उनके ऊपर चल रहे केस की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने के कारण जारी किया गया है. देखे पूरी खबर...

etvbahrat
हार्दिक पटेल

By

Published : Feb 7, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:30 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के एक अदालत ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. यह आदेश 2015 के देशद्रोह मामले में अदालत के समक्ष पेश होने में नाकाम रहने को लेकर जारी किया गया है.

गौरतलब है कि बीस दिन में यह दूसरी बार है, जब अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बीजी गनात्रा की अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने को लेकर पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.

इससे पहले 18 जनवरी को पटेल को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था, जब न्यायाधीश गनात्रा ने उनके खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. न्यायाधीश गनात्रा ने उक्त गिरफ्तारी वारंट पटेल द्वारा निजी पेशी से छूट का अनुरोध करने वाली अर्जी के खिलाफ सरकार की याचिका स्वीकार करते हुए यह आदेश जारी किया था. चार दिन बाद अदालत ने पटेल को इस शर्त पर जमानत प्रदान की थी कि वह अदालती कार्यवाही में सहयोग करेंगे और तब तक स्थगन का अनुरोध नहीं करेंगे, जब तक कोई वाजिब कारण नहीं हो.

उस समय अदालत ने इस बात पर गौर किया था कि पटेल कार्यवाही में सहयोग नहीं करके और अनुपस्थित रह कर अपनी जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं.
हालांकि, जब पटेल एक बार फिर शुक्रवार को अनुपस्थित रहे तो अदालत ने एक नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया.

अदालत ने पटेल के वकील की यह दलील स्वीकार नहीं की कि हार्दिक इसलिए पेश नहीं हो सके कि एक अन्य मामले में उनकी अग्रिम जमानत अर्जी एक अन्य अदालत में लंबित है और यदि वह यहां पेश होंगे तो वह गिरफ्तार हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- निर्भया केस : पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी करने से किया इनकार

बता दें कि पटेल कुल 20 से अधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जिसमें दो मामले देशद्रोह से संबंधित हैं. ये सभी मामले 2015 में उनके द्वारा पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व किये जाने के बाद समूचे राज्य में दर्ज किए गए थे.

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details