जैसलमेर : राजस्थान के नहरी क्षेत्र सुल्ताना के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सेना के एक वाहन और बोलरो कैम्पर गाड़ी के बीच भीषण टक्कर हुई है. हादसे में बोलेरों वाहन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं बोलेरो में सवार चार लोगों की मौत हो गयी. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार सेना का वाहन जैसलमेर से सुल्ताना की ओर तथा बोलेरो गाड़ी नहरी क्षेत्र से जैसलमेर की तरफ आ रही थी. सुल्ताना गांव से कुछ दूरी पर 105 आरडी के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग बाड़मेर के चवा गांव के बताए जा रहे हैं.