श्रीनगर : पाकिस्तान कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि भारतीय सेना के मुस्तैद जवान पाक की हर कोशिश को नाकाम कर रही है. सैनिकों ने किशन गंगा नदी के तट पर आवाजाही का पता लगाया है. कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए पाक सेना द्वारा समर्थित आतंकियों के प्रयास को नाकाम कर दिया. सेना ने चार एके 74 राइफल, आठ मैगजीन, 240 एके राइफल बरामद की हैं.
बता दें सैनिकों ने किशन गंगा नदी के तट पर आवाजाही का पता लगाया और जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया. नदी के दूर किनारे से रस्सी से बंधे ट्यूब में कुछ वस्तुओं को ले जाने की कोशिश करते हुए 2-3 आतंकवादियों का पता लगाया गया. सैनिकों ने पहुंचकर हथियार बरामद किए.