श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट म होने से सेना के दो जवान घायल हो गए. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि घायल जवानों की पहचान सिपाही एस मिंजुर रहमान और सिपाही उपाध्याय प्रसाद राजिंदर के रूप में हुई है.
घायल होने वाले दोनों जवान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे.
सूत्रों के अनुसार, मिंजुर रहमान को उधमपुर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उपाध्याय प्रसाद राजिंदर को राजौरी के सेना अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.