जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर जिले के मिलिट्री स्टेशन में सोमवार को एक जवान के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सेना का जवान 814 फील्ड वर्क शॉप यूनिट में तैनात था.जवान ने जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित वॉर म्यूजियम, अर्जुन द्वार के आगे रहवासी क्षेत्र में आत्महत्या की है.
जानकारी के अनुसार मृतक जवान की पहचान 46 वर्षीय नायब सूबेदार वालसलन के रूप में हुई है, जो कि कालीकट केरल का निवासी है. सेना का जवान 814 फील्ड वर्क शॉप यूनिट में तैनात था और उसका परिवार गांव में है. रहवासी क्षेत्र में जवान अकेला ही रहता था.