दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना को सलाम : चार घंटे बर्फ में चलकर जांबाजों ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल - जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी

सेना के जवानों ने एक बार फिर अपनी ताकत और पराक्रम का परिचय दिया है. सेना के जवानों ने चार घंटे तक कमर तक बर्फ में चलकर एक गर्भवती महिला की मदद की. पढ़ें विस्तार से...

etvbharat
महिला को अस्पताल ले जाते सेना के जवान

By

Published : Jan 15, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 3:00 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बर्फबारी के चलते कई लोग फंस रहे हैं, जिनकी मदद के लिए सेना हमेशा उनके साथ खड़ी है. बीते दिनों भी सेना के 100 जवान एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले गए. यह जवान महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए घंटों तक उसके साथ बर्फ पर चलते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की तारीफ की.

पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर सेना को बधाई देते हुए लिखा, 'हमारी सेना को वीरता और मानवता के लिए जाना जाता है. सेना लोगों को जब भी जरूरत होती है, उनकी हर संभव मदद करती है. हमारी सेना पर गर्व है.'

इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी. सेना ने जवानों का महिला के साथ वीडियो साझा करते हुए लिखा कि भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला शमीमा को अस्पताल ले जाने की जरूरत थी. इस दौरान सेना के 100 से ज्यादा जवान और 30 आम नागरिक चार घंटे तक शमीमा के साथ चलते रहे. शमीमा को स्ट्रेचर पर ले जाया गया.

शमीमा ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं.

Last Updated : Jan 15, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details