श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बर्फबारी के चलते कई लोग फंस रहे हैं, जिनकी मदद के लिए सेना हमेशा उनके साथ खड़ी है. बीते दिनों भी सेना के 100 जवान एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले गए. यह जवान महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए घंटों तक उसके साथ बर्फ पर चलते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की तारीफ की.
पीएम मोदी ने एक वीडियो ट्वीट कर सेना को बधाई देते हुए लिखा, 'हमारी सेना को वीरता और मानवता के लिए जाना जाता है. सेना लोगों को जब भी जरूरत होती है, उनकी हर संभव मदद करती है. हमारी सेना पर गर्व है.'