दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बारामूला में सेना ने हाजी पीर दिवस मनाया, शहीदों को किया याद - tribute to Hajipeer martyrs

1965 में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच ऑडी सेक्टर में हुई गोलीबारी में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए हाजी पीर दिवस मनाया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

शहीदों को किया याद
शहीदों को किया याद

By

Published : Sep 1, 2020, 4:46 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आशिक मीर इलाके में हाजी पीर दिवस मनाया गया. इस दौरान 1965 में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच ऑडी सेक्टर में हुई गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सेना के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

गोलीबारी में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए सेना के जवान बारामूला के ख्वाजा बाग में स्थित युद्ध स्मारक पर एकत्रित हुए और शहीदों को सलामी दी. इस मौके पर सेना के जीओसी मेजर जनरल विरेंद्र वट्स में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं इन सिपाहियों को सलाम करता हूं, जिन्होंने अपनी हिम्मत और बहादुरी के साथ दुश्मनों को पहाड़ियों से भगाया और वहां तिरंगा लहराया, देश को उन पर गर्व है.

सेना ने हाजी पीर दिवस मनाया

पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : बारामूला में ग्रेनेड हमला करने वाले दो आतंकी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने इस झड़प के दौरान सेना की हर तरह से मदद की. इनकी हिम्मत को हमेशा याद किया जाएगा. इस बीच उन लोगों को भी सम्मानित किया जिन्होंने सेना की मदद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details