दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुठभेड़ वाली जगह से तीन युवकों के लापता होने की शिकायत, सेना करेगी मामले की जांच - Militants killed in Shopian not identified yet

शोपियां में पिछले महीने हुई एक मुठभेड़ जांच के घेरे में आ गई है. इस संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गई है जिसके बाद सैन्य अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

123
फोटो

By

Published : Aug 11, 2020, 9:14 AM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पिछले महीने हुई एक मुठभेड़ जांच के घेरे में आ गई है. जम्मू क्षेत्र में राजौरी के परिवारों ने उसी इलाके से परिवार के अपने सदस्यों के लापता होने के संबंध में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद सैन्य अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

सेना ने 18 जुलाई को दावा किया था कि शोपियां के ऊंचाई वाले क्षेत्र में तीन आतंकी मारे गए . हालांकि इस बारे में आगे विवरण साझा नहीं किया गया.

सोमवार को श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि सेना ने सोशल मीडिया पर 18 जुलाई को शोपियां में अभियान से जुड़ी सूचनाओं का संज्ञान लिया है .

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, अभियान के दौरान मारे गए तीन आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी और निर्धारित प्रावधानों के तहत शवों को दफना दिया गया. सेना मामले की जांच कर रही है .

पुंछ में राजौरी इलाके के कोटरांका में धार सकरी गांव के तीन युवकों के परिजनों ने उनके लापता होने के बाद पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है.

अपनी शिकायत में परिवारों ने पुलिस को सूचित किया कि तीनों के साथ 16 जुलाई को अंतिम बार बात हुई थी. ये तीनों युवक मुख्य रूप से सेब और अखरोट के कारोबार में जुड़े थे . अंतिम बातचीत में युवकों ने परिवारवालों से कहा था कि उन्हें शोपियां के आशिपुरा में एक कमरा मिल गया है.

परिवारों ने अपनी शिकायत में कहा है कि अगले दिन उसी जगह पर मुठभेड़ हुई और उसके बाद से तीनों के बारे में कोई खबर नहीं है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details