श्रीनगर: भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हो रही है.
चिनार सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिलन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी मुनीर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि घाटी में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं .
सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक वीडियो क्लीप दिखाई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़े गए आतंकी का वीडियो भी जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. इन दोनों को पुलिस ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया.
सेना द्वारा जारी इस वीडियो में दोनों पकड़े गए आतंकियों का कबूलनामा है. इस वीडियो में आतंकियों का कबूलनामा है. लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिलन ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए अधिक से अधिक आतंकवादियों को कश्मीर भेजने की कोशिश कर रहा है.
इसके साथ ही केजेएस ढिलन ने बताया कि असरार अहमद खान, जिसे पत्थरों से छह अगस्त को मारा गया था उसकी बुधवार को मौत हो गई. उसे सौरा में भर्ती कराया गया था. बीते 30 दिनों में ये 5 वें आम नागरिक की मौत है. इन लोगों की मौत का कारण भी आतंकी, पत्थरबाज और पाकिस्तान की कठपुतलियां हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारतीय सेना ने एक बार फिर से पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब किया है. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लश्कर-ए-तैयबा के उन दो आतंकियों को पेश किया, जिसे घुसपैठ के दौरान सेना ने कश्मीर में पकड़ा है.