दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गश्त कर रहे सैन्य अधिकारी के सीने में तेज दर्द के बाद मौत - नियंत्रण रेखा

जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में एक सेना अधिकारी ने सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जानें क्या है पूरा मामला.

मेजर राहुल सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : May 29, 2019, 9:40 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक अधिकारी गश्त कर रहा था कि तभी उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई.

इस बात की जानकारी सेना के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने उनका नाम मेजर राहुल सिंह बताया है.

पढ़ें:जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर दो संदिग्ध जासूस गिरफ्तार

उन्होंने बताया, 'राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर राहुल सिंह नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे. उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.'

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान सिंह ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की.
इस संबंध में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details