नई दिल्ली : लद्दाख में हुए सड़क हादसे के संबंध में सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में कैप्टन दीक्षांत थापा की मौके पर ही मौत हो गई.सूत्रों ने बताया कि जब कॉम्बैट व्हीकल को ट्रेलर पर चढ़ाया जा रहा था तभी एक असैन्य ट्रक ने ट्रेलर में टक्कर मार दी.
लद्दाख में दुर्घटना, सैन्य अधिकारी कैप्टन दीक्षांत थापा की मौत - ladakh karu accident
लद्दाख में भारतीय सेना के एक अधिकारी की रविवार को एक दुर्घटना में मौत हो गई. सेना के सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना एक इंफेंट्री कॉम्बैट व्हीकल को एक ट्रेलर पर चढ़ाने के दौरान हुई.
कैप्टन दीक्षांत थापा की मौत
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में कॉम्बैट व्हीकल ट्रेलर से नीचे थापा पर आ गिरा जिससे उनकी मौत हो गई.
सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना लद्दाख के कारू के पास हुई.