चेन्नई : तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में सेना के जवान की पत्नी और सास की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. हमलावर हत्या करने के बाद सोने के आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना के जवान की पत्नी स्नेहा और सास राजकुमारी घर पर थीं. वहीं, स्नेहा के ससुर खेत में गए हुए थे. जब वह खेत से लौटे तो उन्हें इस हत्या की जानकारी हुई.