बेंगलुरुः थल सेना के 28 वर्षीय एक जवान को लुटेरों के एक गिरोह ने चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ ट्रेन से सफर कर रहे जवान ने अपना मोबाइल फोन छीनने की लुटेरों की कोशिश का विरोध किया था, जिसके चलते लुटेरों ने उन्हें ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. यह घटना यहां पास के नयनदहल्ली में रविवार को हुई थी.
आपको बाता दें कर्नाटक के मांडया निवासी मादे गौड़ा के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं. उन्हें गंभीर स्थिति में यहां आर्मी कमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी दीपा ने यह जानकारी दी.