दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चलती ट्रेन से सेना के जवान को दिया धक्का, हालत गंभीर - army man pushed out

लुटेरों की गैंग ने सेना के जवान से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश के बाद उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इस हादसे के बाद सैनिक के सर पर गंभीर चोटें आई हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

चलती ट्रेन से सेना के जवान को दिया धक्का

By

Published : Aug 28, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:23 PM IST

बेंगलुरुः थल सेना के 28 वर्षीय एक जवान को लुटेरों के एक गिरोह ने चलती ट्रेन से कथित तौर पर धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ ट्रेन से सफर कर रहे जवान ने अपना मोबाइल फोन छीनने की लुटेरों की कोशिश का विरोध किया था, जिसके चलते लुटेरों ने उन्हें ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. यह घटना यहां पास के नयनदहल्ली में रविवार को हुई थी.

आपको बाता दें कर्नाटक के मांडया निवासी मादे गौड़ा के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं. उन्हें गंभीर स्थिति में यहां आर्मी कमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी दीपा ने यह जानकारी दी.

इस घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज करने वाली सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी जांच जारी है लेकिन हमें अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

पढ़ेंः CISF के जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पैसों से भरा बैग लौटाया

गौड़ा पंजाब के बठिंडा में तैनात हैं. वह ट्रेन से अपनी पत्नी और बेटी के साथ मांडया जा रहे थे, तभी लुटेरों ने रविवार सुबह शौचालय के पास उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की, जिसके बाद यह घटना हुई.

दीपा ने बताया कि उन्होंने आपातकालीन जंजीर खींच कर ट्रेन रोकी. करीब दो किमी पीछे चल कर जाने पर उन्होंने बगल की पटरी के बीच में अपने पति को पड़ा हुआ पाया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details