दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने किया संयुक्त आतंक रोधी अभ्यास

भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने आतंकवादी हमले का मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास का आयोजन किया. सेना के आंतक रोधी कार्य बल (सीटीटीएफ) और पुलिस के क्यूआरटी दलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया.

joint terror exercise
joint terror exercise

By

Published : Oct 13, 2020, 7:56 PM IST

मुंबई :भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे पर किसी भी संभावित आतंकी हमले की स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त अभ्यास किया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी.

इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन भारतीय सेना की दक्षिणी कमान की यहां लुल्लानगर में स्थित अग्निबाज डिवीजन (41 आर्टिलरी डिवीजन) द्वारा नौ अक्टूबर को किया गया था.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अभ्यास का लक्ष्य पुणे में किसी भी संभावित आतंकी हमले से निपटने के वास्ते आतंक रोधी त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) को सक्रिय करने के लिए सेना और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना था.

पढ़ें-ले. जनरल एम वी सुचिंद्र ने जम्मू में 16वीं कोर की कमान संभाली

विज्ञप्ति में कहा गया कि लुल्लानगर में एक आवास में आतंकवादियों के छिपे होने का कृत्रिम दृश्य निर्मित किया गया, जिसके आधार पर सेना के क्यूआरटी दलों ने बाहरी घेराबंदी की.

इसके बाद सेना के आंतक रोधी कार्य बल (सीटीटीएफ) और पुलिस के क्यूआरटी दलों ने आतंकवादियों का सफाया कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details