मुंबई :भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे पर किसी भी संभावित आतंकी हमले की स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त अभ्यास किया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी.
इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन भारतीय सेना की दक्षिणी कमान की यहां लुल्लानगर में स्थित अग्निबाज डिवीजन (41 आर्टिलरी डिवीजन) द्वारा नौ अक्टूबर को किया गया था.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस अभ्यास का लक्ष्य पुणे में किसी भी संभावित आतंकी हमले से निपटने के वास्ते आतंक रोधी त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) को सक्रिय करने के लिए सेना और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना था.