दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में ना'पाक' फायरिंग, सेना का एक जवान शहीद - Pak shelling along LoC

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से की गई नापाक फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. राजौरी में हुई इस फायरिंग का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. जानें पूरा विवरण

नायक सुभाष थापा

By

Published : Oct 11, 2019, 11:33 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई. इस नापाक र गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. शुक्रवार को रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा, 'आज सुबह पांच बजकर 50 मिनट से सात बजकर 30 मिनट के बीच नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ.'

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी के दौरान, एक जवान नायक सुभाष थापा (25) घायल हो गया.

घायल जवान सुभाष थापा को उधमपुर के सैन्य कमान अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई.

नायक सुभाष की शहादत पर उत्तरी कमान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने उन्हें नमन किया.

नायक सुभाष थापा की शहादत पर ट्वीट

नॉर्दन कमांड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक संदेश में लिखा गया, 'नायक सुभाष थापा के परिजनों के प्रति सहानुभूति और संवेदना. सभी रैंक इस सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details