देहरादून : कश्मीर गुलमर्ग से दून के अंबीवाला निवासी सेना में 11 गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी लापता है. वहीं, सूचना मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. बताया जा रहा है कि बर्फ में उनका पैर फिसल गया. जिसके बाद सेना हवलदार की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं.
गौरतलब है कि लापता जवान राजेंद्र नेगी की पत्नी राजेश्वरी के मुताबिक अंतिम बार बात 8 जनवरी सुबह 10 बजे हुई थी. उसके बाद से अब तक किसी प्रकार की कोई खबर रेजीमेंट द्वारा नहीं दी गई है. वहीं राजेन्द्र सिंह नेगी के लापता होने के बाद पाकिस्तान पहुंचने की खबर से परिजन खासे चिंतित हैं. परिजनों ने केंद्र सरकार से अभिनंदन की तरह ही राजेंद्र की भी पाकिस्तान इलाके से वापसी की मांग की है.
कश्मीर घाटी के गुलमर्ग से ड्यूटी के दौरान बर्फ में पैर फिसलने से पिछले 4 दिन से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की खोजबीन जारी है. परिवार के मुताबिक गुलबर्ग में तनाव के चलते सर्च टीम को कई परेशानियां आ रही है. परिजनों का कहना है कि पिछले 4 दिन से अभी तक किसी तरह सूचना नहीं आई है. ऐसे में परिवार की मांग है कि जल्द राजेन्द्र को तलाश किया जाना चाहिए.