दिल्ली

delhi

पश्चिम बंगाल : चक्रवात अम्फान में उखड़े पेड़ों को हटाने में जुटी सेना

By

Published : May 24, 2020, 12:59 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:52 PM IST

पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाने वाले तूफान अम्फान की वजह से हजारों पेड़ उखड़ कर गिर पड़े, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया. आपदा प्रबंधन विभाग की टीम और नगर पालिकाकर्मी लगातार पेड़ों की कटाई करके रोड साफ कर रहे हैं. इस दौरान सेना भी उखड़े पेड़ों को हटाने में मदद कर रही है.

ETV BHARAT
पेड़ काटते सेना के जवान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में चक्रवात अम्फान ने भारी तबाह मचाई है. इस दौरान हजारों पेड़ उखड़ गए हैं, जिसकी वजह से सड़कें जाम हो गई हैं.

तूफान में उखड़े पेड़ों को सड़क से हटाने और यातायात बहाल करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम और नगरपालिका कार्यकर्ता दिन-रात काम कर रहे हैं .

अब सशस्त्र बल भी बचाव कार्य में और पेड़ों को काटने में मदद करने के लिए सामने आए हैं. वे साल्ट लेक के विभिन्न ब्लॉकों में चेनशा (आरी) से तूफान में गिरे हुए पेड़ों को काट रहे हैं.

पढ़ें-कोलकाता : बिजली और पानी सुविधा ठप पड़ने से सड़कों पर उतरे लोग

वर्तमान में 26 एनडीआरएफ की टीमें पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में बहाली कार्य के लिए तैनात हैं. वहीं एनडीआरएफ की 10 अतिरिक्त टीमों को इस काम के लिए रवाना कर दिया गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details