दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम बाढ़ की स्थिति का लेफ्टिनेंट जनरल एम नरवाना ने जायजा लिया - army gears up for assam floods

असम में आयी भयानक बाढ़ की स्थिति का सेना ने जायजा लिया है,इसके साथ ही सेना ने 95 बाढ़ राहत स्तंभ और साथ में 31 अतरिक्त स्तंभों के साथ खड़े कर दिए हैं

बाढ़ से प्रभावित लोग

By

Published : Jul 18, 2019, 12:59 PM IST

नई दिल्लीः असम में आई भंयकर बाढ़ ने तबाही मचा कर रख दी है. भयंकर बाढ़ को मद्देनजर सेना ने उत्तर पूर्व क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया है.

इसके साथ ही बाढ़ राहत कार्यों के लिए सेना की 95 टुकड़ियों को रखा गया है. साथ ही 31 अतरिक्त सैन्य टुकड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है.

पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवाना ने बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा कि सेना बाढ़ राहत के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी.

पढे़ं-पूर्वोत्तर में भारी बारिश से 10 की मौत, असम में बाढ़ से 8.5 लाख लोग प्रभावित

सेना स्थानीय प्रशासन के साथ उन क्षेत्रों की निगरानी कर रही है, जहां बाढ़ का ज्यादा खतरा है. प्रभावित क्षेत्रों की भी बारिकी से निगरानी की जा रही है.

हालात पर नजर रखने के लिए 152 निगरानी केंद्र बनाए गए हैं. इसका मकसद बाढ़ के कारण पैदा होने वाले संकट की समय रहते सूचना देना है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details