दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : एलओसी पर घुसैपठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर - infiltration attempt along LoC

भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. मारे गए आतंकवादियों के पास एक एके-47, 12 कारतूस, एक पिस्तौल और कुछ हथगोले मिले हैं. सेना ने भारतीय और पाकिस्तानी मुद्रा में लगभग 1.5 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

Army foils
एलओसी पर घुसैपठ

By

Published : Jul 11, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 3:13 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया है. इस बात की जानकारी सेना के अधिकारी ने दी.

रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि शनिवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तैनात जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी. इस दौरान पाया गया कि आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकी ढेर, जवान घायल

मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने बताया कि सेना ने मोर्चा संभाला और हमला किया, जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47, 12 कारतूस, एक पिस्तौल और कुछ हथगोले भी बरामद किए गए हैं.

Last Updated : Jul 11, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details