दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ाई : सेना ने विकसित किया हेल्पलाइन एप - corona pandemic

भारतीय सेना ने कोरोना महामारी से निबटने के लिए एक मोबाइल एप विकसित किया है. यह एप स्थानीय लोगों को उनके आसपास के क्षेत्र में स्थित अस्पतालों, नियंत्रण कक्षों और रैपिड रिस्पांस टीम के स्थान और संपर्क नंबर के बारे में उपयोगी वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 18, 2020, 3:24 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने कोरोना महामारी से निबटने के लिए एक मोबाइल एप विकसित किया है. इस एप का नाम कोविड-19 हेल्पलाइन जे एंड के है.

सेना की यह तकनीक स्थानीय लोगों को उनके आसपास के क्षेत्र में स्थित अस्पतालों, नियंत्रण कक्षों और रैपिड रिस्पांस टीम के स्थान और संपर्क नंबर के बारे में उपयोगी वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा.

गूगल के मानचित्र पर उपलब्ध यह विकसित एप एकीकृत जानकारी साझा करने पर आधारित है. यह एप रेड एरिया (खतरनाक जगह) में भी लोगों को सावधानी बरतने में मददगार साबित होगा.

इसके साथ ही इस एप में COVID-19 के बारे में स्थानीय लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए निवारक और सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रासंगिक जानकारियां शामिल हैं.

बता दें कि कोरोना का कहर देशभर में फैलता जा रहा है और ऐसे में सेना का यह सराहनीय कदम जनता के लिए कोविड-19 से लड़ने में काफी मददगार साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details