श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों ने गलती से भारतीय सीमा आईं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की दो लड़कियों को पकड़ा है. इन लड़कियों के नाम लाइबा जबैर (17) और सना जबैर (13) हैं. दोनों पीओके के फॉर्वार्ड कहुता तहसील के अब्बासपुर गांव की रहने वाली हैं.
पीओके की ओर से आ रहीं दो लड़कियों को सेना ने हिरासत में लिया - army detains Two girls from PoK
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों ने भारतीय सीमा में आईं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की दो लड़कियों को हिरासत में लिया है.
दो लड़कियों को सुरक्षा बलों ने पकड़ा
जम्मू में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दोनों लड़कियां आज (छह दिसंबर) सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर भारत की तरफ आ गई हैं. जिसके बाद एलओसी पर तैनात सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया. लड़कियों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों ने पूर्ण संयम बरता और मानवता का परिचय दिया. दोनों को शीघ्र वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Last Updated : Dec 6, 2020, 1:55 PM IST