दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ रोकने के लिए तैनात किए गए तीन हजार अतिरिक्त जवान - एलओसी पर अतिरिक्त जवान

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के लिए तीन हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनात की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

30 हजार अतिरिक्त जवान
30 हजार अतिरिक्त जवान

By

Published : Sep 19, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 8:23 PM IST

श्रीनगर: पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है. इसी के मद्देनजर भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ को रोकने के लिए तीन हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनात कर दिए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने कहा कि एलओसी पर घुसपैठ को रोकने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनात की गई है और इस कदम के अच्छे परिणाम भी मिले हैं.

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात अतिरिक्त जवान घुसपैठ की सभी कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहे हैं.

सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना इस साल आतंकवादियों को सीमा पर घुसपैठ कराने में विफल साबित हुई है.

भारतीय सेना एलओसी पर पूरी तरह से सक्रिय है और हाल ही में सेना ने उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

गौरतलब है पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन को बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है. इसी के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. इतना ही नहीं सेना प्रमुख ने सीमा रेखा पर सैनिकों की परिचालन तैयारियों की पहली बार समीक्षा की.

यह भी पढ़ें-शोपियां मुठभेड़ : सेना ने माना, जवानों ने किया निर्धारित नियमों का उल्लंघन

पाकिस्तान ने ऐसे समय में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की संख्या बढ़ाई है, जब सीमा विवाद को लेकर पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन संघर्षरत हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details