नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीनी गतिविधियों को देखते हुए भारत ने ऊंचाई वाले इलाकों पर शोल्डर-फायर्ड एयर डिफेंस मिसाइल से लैस जवानों को तैनात किया है.
शोल्डर-फायर्ड एयर डिफेंस मिसाइल को जवान अपने कंधे पर रखकर हमला कर सकते हैं. इसके अलावा दुश्मन के हेलिकॉप्टर, फाइटर जेट्स या ड्रोन्स को भी आसानी से निशाना बना सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, सीमा का उल्लंघन की कोशिश करने वाले दुश्मन सेना के विमानों से निपटने के लिए भारतीय सेना के जवानों को रूस के इग्ला एयर डिफेंस सिस्टम से लैस करके सीमा रेखा से सटे अहम इलाकों में तैनात किया गया है.
उल्लेखनीय है भारतीय सेना ने न केवल शोल्डर-फायर्ड एयर डिफेंस मिसाइल को सीमा पर तैनात किया है, बल्कि जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को भी तैनात किया गया है.