बिलासपुर :छत्तीसगढ़ मेंखूंटाघाट बांध के वेस्ट वियर साइड में फंसे व्यक्ति जितेंद्र कश्यप को रेस्क्यू कर लिया गया है. दरअसल, यहां पानी के तेज बहाव को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. रविवार होने की वजह से भी भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि. शाम साढ़े 4 बजे इन्हीं में से एक व्यक्ति ने नहाने के लिए वेस्ट वियर के तेज बहते पानी में छलांग लगा दी.
तेज बहाव में फंसा शख्स
वेस्ट वियर में पानी के तेज बहाव में छलांग लगाने के बाद शख्स बहने लगा, लेकिन आगे चलकर वो पेड़ों और झाड़ियों के बीच फंस गया और वहीं दम साधे बैठा रहा. वहीं, वहां खड़े लोग बेबसी से उसे देखते रहे. जानकारी मिलने पर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, यहां लोगों की भीड़ भी जुट गई. जिसके बाद गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया था, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वे भी उसमें उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. हालांकि इस बीच बार-बार रस्सी फेंककर व्यक्ति को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही थी. बहरहाल आज सुबह युवक को सेना के हेलीकॉप्टर ने रेस्क्यू कर लिया. व्यक्ति को रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.