नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे घाटी में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा करने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. सेना के सूत्रों ने सोमवार को इस आशय जानकारी दी है.
जनरल नरवणे मंगलवार से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान एलओसी पर भारतीय सेना की चौकियों का दौरा करेंगे और उन्हें कश्मीर घाटी में समग्र स्थिति पर वरिष्ठ सैन्य कमांडरों द्वारा जानकारी दी जाएगी.
इससे पहले रविवार को, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमा पार से घुसपैठ की साजिश को नाकाम करने में सफल रही है.