नई दिल्ली : भारतीय थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों ने वेटरन्स डे कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में नरवणे ने कहा कि पिछला साल हमारे देश के सशस्त्र बलों के लिए काफी चुनौती भरा था. फिर भी हमारे जवानों ने बहादुरी से इसका सामना किया.
सेनाध्यक्ष बोले- 1971 की लड़ाई के 50 साल पूरे होने पर मनाया जाएगा 'स्वर्ण विजय वर्ष'
भारतीय थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि साल 2020 हमारे देश के लिए और सशस्त्र बलों के लिए काफी चुनौती भरा था. फिर भी हमारे जवानों ने बहादुरी से इसका सामना किया.
सेनाध्यक्ष
उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिग्गजों ने इसे लेकर निराशा जाहिर की थी कि 1971 की लड़ाई को 50 वर्ष पूरे होने पर ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस जीत को चिह्नित करने के लिए इस पूरे वर्ष को स्वर्ण विजय वर्ष के रूप में मनाया जाएगा.