पुणे : सेना प्रमुख जनरल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शनिवार को भारत फोर्ज और आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टाब्लिशमेंट (एआरडीई) का दौरा किया, जहां उन्होंने देश के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए चल रहे कार्यों को देखा.
दक्षिणी कमान की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत फोर्ज के दौरे में जनरल को एयरोस्पेस निर्माण फैक्टरी, काफी हल्के होवित्जर, सुरक्षित वाहनों, छोटे हथियार और गोला-बारूद सहित चल रही रक्षा परियोजनाओं की जानकारी दी गई.
सेना प्रमुख ने टेक्निकल एवं मैन्यूफैक्चरिंग इनोवेशन के कल्याणी केंद्र का भी दौरा किया जहां उन्हें थ्री डी प्रिंटिंग, मानव रहित वाहनों, नैनो टेक्नोलॉजी, एआई, थर्मल इमेजिंग आदि के बारे में जानकारी दी गई.