देहरादून : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि वार्ताओं के कई दौर के बाद चीन व भारत की सेनाओं के बीच तनाव काफी कम हो गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि चीन के साथ ही भारत की सीमाएं पूरी तरह नियंत्रित हैं. जनरल ने नेपाल को लेकर भी कहा कि उसके साथ भारत के संबंध बहुत मजबूत हैं.
भारतीय सैन्य अकादमी की आज यहां हुई पासिंग आउट परेड के अवसर पर मीडिया से बातचीत में जनरल नरवणे ने कहा, 'मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि चीन के साथ हमारी सीमाओं पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.' साथ ही उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ हमारे बहुत मजबूत संबंध हैं.
जनरल नरवणे ने कहा, 'हमारे पास लोगों को जोड़ने के लिए बहुत मजबूत लोग हैं. उनके साथ हमारा संबंध हमेशा मजबूत रहा है और आगे भी मजबूत बना रहेगा.'