दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीडीएस और डीएमए से तीनों सेवाओं के बीच तालमेल बढ़ेगा : सेना प्रमुख - सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) पद और सैन्य मामलों से जुड़े विभाग (डीएमए) के सृजन से तीनों सेवाओं के बीच तालमेल बढ़ेगा.

मनोज मुकुंद नरवणे
मनोज मुकुंद नरवणे

By

Published : Feb 14, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:46 AM IST

नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) पद और सैन्य मामलों से जुड़े विभाग (डीएमए) के सृजन से तीनों सेवाओं के बीच तालमेल बढ़ेगा.

जनरल नरवणे ने एक किताब के विमोचन के दौरान कहा कि 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध इस बात का गवाह है कि आपसी तालमेल और संयुक्त तरीके से बल क्या हासिल कर सकता है.

सेना प्रमुख ने कहा कि तालमेल और तीनों सेवाओं का एकीकरण सिर्फ मौके की बात नहीं है बल्कि यह कुछ है, जिसका संस्थानीकरण किए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-सेना प्रमुख ने कहा- बीटीसी चुनाव खत्म हो जाएं, तो सैनिकों को कम कर देंगे

गौरतलब है कि जनरल बिपिन रावत को पिछले साल दिसंबर में पहला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बनाया गया था.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details