दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा - कश्मीर की मौजूदा स्थिति की समीक्षा

थल सेना प्रमुख जनरल मनोद मुकुंद नरवणे ने बुधवार को कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्हें स्थानीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संघर्ष विराम उल्लघंन और जवाबी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई.

सेना प्रमुख
सेना प्रमुख

By

Published : Feb 26, 2020, 10:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:42 PM IST

श्रीनगर : थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने बुधवार को कश्मीर घाटी की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. वह दिन के लिए कश्मीर दौरे पर थे.

सेना प्रमुख नरवणे को सीमा नियत्रंण रेखा (एलओसी) की स्थिति और संघर्ष विराम उल्लंघन और जवाबी कार्रवाई की जानकारी दी गई.

सेना के स्थानीय कमांडरों ने सेना प्रमुख नरवणे को भारत द्वारा पाकिस्तानी सेना को जवाबी कार्रवाई, घुसपैठरोधी अभियानों के साथ परिचालन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी.

बता दें कि जनरल नरवणे का यह दौरा तब हुआ, जब जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कठुआ में मीडिया से कहा था कि पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ा है. हालांकि, भारतीय जवान उनकी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहे हैं.

पढ़ें :धर्म-जाति-पंथ-लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करती भारतीय सेना

उन्होंने कहा कि फिर भी, कुछ घुसपैठ की कोशिशों में कामयाब रहे, लेकिन इन आतंकियों को ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगभग 240-250 आतंकवादी हैं और उन्हें खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details