नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को लेह पहुंचे. वह 14 कॉर्प्स अधिकारियों के साथ ऑन-ग्राउंड स्थिति और चीनी सेना के साथ वार्ता की प्रगति की समीक्षा करेंगे. उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सीमा विवाद तनावपूर्ण स्थिति में जा पहुंची है.
सेना प्रमुख ने इससे पहले दिल्ली में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. उत्तरी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर परिचालन स्थिति की समीक्षा के लिए 22-23 जून को सेना कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
सेना के अधिकारियों के अनुसार, कमांडरों के सम्मेलन के दूसरे चरण के लिए सभी कमांडर नई दिल्ली में मौजूद हैं.