दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख बोले- किसी भी स्थिति के लिए रहें तैयार - सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे फील्ड कमांडरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सेना प्रमुख
सेना प्रमुख

By

Published : Aug 7, 2020, 8:13 PM IST

नई दिल्ली : भारत-चीन सीमा पर तनाव जारी है. इसी बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने फील्ड कमांडरों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख ने फील्ड कमांडरों से उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयारी बनाए रखने के लिए भी कहा है.

इससे पहले आज भारतीय थल सेनाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बने पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मौके पर नेपाल से जुड़ी उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.

थल सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. वहां से हेलिकॉप्टर से वह छावनी के सूर्या खेल परिसर पहुंचे. यहां से सड़क मार्ग से लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान मुख्यालय पहुंचे. यहां मध्य कमान सेनाध्यक्ष ल़े जनरल इकरूप सिंह घुमन के साथ उनकी सैन्य ऑपरेशनल और प्रशासनिक, दोनों पहलुओं पर चर्चा हुई.

जनरल नरवणे ने मध्य क्षेत्र में सैन्य बलों की क्षमता वृद्धि और ऑपरेशनल प्रभावशीलता व बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने ऑपरेशनल तैयारियों के उच्च स्तर को प्राप्त करने के लिए मध्य कमान की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details