दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नए सेना प्रमुख का शहीदों को नमन, बोले- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे - मनोज मुकुंद नरवाने

नवनियुक्त सेनाध्यक्ष ने कहा कि तीनों सेना पूरी तरह तैयार है. सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे.

photo
फोटो

By

Published : Jan 1, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 9:59 AM IST

नई दिल्ली : नवनियुक्त सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवाने ने नए साल के मौके पर नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सेनाध्यक्ष ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे. तीनों सेना पूरी तरह तैयार है. सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे.

उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि थलसेना के अध्यक्ष बनने पर उन्हें गर्व है, लेकिन साथ-साथ यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. यह नए साल की ही नहीं एक नई दश्क की भी शुरूआत है. हमारा देश तभी तरक्की कर सकता है जब भारत सुरक्षित रहेगा. हम आने वाले चुनौतियों का सामना करते रहेंगे.

नए सेना प्रमुख का शहीदों को नमन, बोले- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे

सेनाध्यक्ष कहा कि हम लगातार सभी तरह के खतरों की निगरानी कर रहे हैं और इनका मुकाबला करने की योजना तैयार कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता हर वक्त सैन्य ऑपरेशन के लिए तैयार रहने की होगी. हम लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे और उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम करेंगे.

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा कि वाहेगुरु से वे प्रार्थना करते है कि उन्हें आर्मी चीफ के रूप में जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाने की शक्ति और साहस दें.'

बता दें कि थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने बुधवार सुबह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मंगलवार को उन्होंने थलसेना के 28वें अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था.

जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने मंगलवार को 28वें थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. वह 13 लाख सैनिकों वाले बल का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने यह कार्यभार ऐसे समय में संभाला है जब भारत सीमा पार से आतंकवाद और सीमा पर चीन की ओर से मिल रही सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. उप सेना प्रमुख पद पर रहे जनरल नरवाने ने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया. जनरल रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया है.

Last Updated : Jan 1, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details