नई दिल्ली : सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकंद नरवणे ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश की संसद जब भी आदेश देगी, पीओके हमारा होगा. नरवाणे ने कहा कि सेना के एकीकरण के लिए सीडीएस बेहद अहम है. रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख (सीडीएस) का गठन और सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण एकीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है और हमारा मानना है कि यह हमारे लिए एक बड़ी कामयाबी है.
सेना प्रमुख ने पीओके को लेकर काफी अहम बयान दिया. उन्होंने कहा है कि संपूर्ण जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है और जब हमें संसद का आदेश मिलेगा, तो हम उचित कार्रवाई करेंगे.
सेना पहले की तुलना में बेहतर तैयार है
नरवणे ने दो साल पहले सेना उपाध्यक्ष की कमी का हवाला देते कहा कि आज भारतीय सेना पहले की तुलना में बेहतर तरीके से तैयार है.
सियाचीन बहुत ही महत्वपूर्ण
उन्होंने कहा कि सियाचिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जहां एक गठन पश्चिमी और उत्तरी मोर्चों की देखभाल कर रहा है. यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. कश्मीर घाटी में तैनात सेना के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों पर सेना प्रमुख ने कहा कि हमें कमांडर के फैसले का सम्मान करना होगा. जो भी शिकायतें दर्ज हुई हैं, वह निराधार साबित हुई हैं.
अधिकारियों की कमी
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कमी है लेकिन यह इस कारण नहीं है कि इसके लिए आवेदन करने वाले लोगों की कमी है. हमने सेना में अधिकारियों के चयन के लिए मानकों को कम नहीं किया है.
महिला जवानों का पहला बैच तैयार