दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने LOC पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की - बिपिन रावत लाइन आफ कंट्रोल की सीमा पर तैनात सैनिकों से मिले

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और रजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों से मुलाकात की और सेना के तैयारियों का जायजा लिया.

नियंत्रण रेखा पर सैनिकों से मिलते सेना प्रमुख

By

Published : Aug 31, 2019, 11:43 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 12:44 AM IST

श्रीनगर: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और रजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों से मुलाकात की और संघर्ष विराम उल्लंघन, घुसपैठ से निपटने और सीमा पार से हो रही हिंसक गतिविधियों का सामना करने की तैयारियों की समीक्षा की.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पीर पंजाल के दक्षिण में आतंकवाद को जिंदा करने का प्रयास कर रही विरोधी ताकतों से निपटने की रणनीति और युवकों को कट्टर बनाए जाने के प्रयासों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई.

नियंत्रण रेखा पर सैनिकों से मिलते सेना प्रमुख

जनरल रावत के साथ नॉदर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ जनरल रणबीर सिंह भी थे. उन्हें व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह संघा और वहां मौजूद जवानों ने स्थिति से अवगत कराया.

आर्मी चीफ सीमा की तैयारियों की समीक्षा की

प्रवक्ता ने कहा कि सेना प्रमुख ने इकाइयों के मिशन की तैयारी, संघर्ष विराम उल्लंघन की जवाबी व्यवस्था, घुसपैठ रोकने के उपायों और नियंत्रण रेखा के पार से की जा रही हिंसक गतिविधियों से निपटने की तैयारी की समीक्षा की.

नियंत्रण रेखा पर सैनिकों से मिलते सेना प्रमुख

पढ़ेंः जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत

उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों से बातचीत की और उनकी नि:स्वार्थ सेवा भावना की सराहना की.

प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने सुरक्षित माहौल बनाने और सैनिकों की तैयारियों की प्रशंसा की.

Last Updated : Sep 29, 2019, 12:44 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details