दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के सभी आतंकी कृत्यों का करारा जवाब देगा भारत : थल सेना प्रमुख - Naravane on terror attack of pakistan

थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भी भारत में आतंकवादियों को धकेलने के अपने 'अदूरदर्शी और तुच्छ' एजेंडे पर काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने और संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर करारी जवाबी कार्रवाई करना जारी रखेंगे. जानें, क्या कुछ कहा सेना प्रमुख ने...

एमएम नरवणे
एमएम नरवणे

By

Published : May 4, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा है कि पाकिस्तान अब भी भारत में आतंकवादियों को धकेलने के अपने 'अदूरदर्शी और तुच्छ' एजेंडे पर काम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक पड़ोसी देश राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति नहीं छोड़ता, हम उचित और सटीक जवाब देना जारी रखेंगे.

थल सेना प्रमुख ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि भारत संघर्ष विराम का उल्लंघन और आतंकवाद का समर्थन करने वाले सभी कृत्यों का करारा जवाब देगा. थल सेना में 13 लाख जवान हैं.

उन्होंने हंदवाड़ा मुठभेड़ पर कहा कि भारत को अपने उन पांच सुरक्षाकर्मियों पर गर्व है, जिन्होंने उत्तर कश्मीर के एक गांव में आतंकवादियों से आम नागरिकों की जान बचाते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान किया. उन्होंने कर्नल आशुतोष शर्मा की खास तौर पर सराहना की, जिन्होंने उस आपरेशन का नेतृत्व किया.

जनरल नरवणे ने कहा, 'मैं जोर देना चाहूंगा कि भारतीय सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन और आतंकवाद का समर्थन करने वाले सभी कृत्यों का करारा जवाब देगी. क्षेत्र में शांति बहाल करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है.'

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान जब तक राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति नहीं छोड़ता, हम उचित और सटीक जवाब देना जारी रखेंगे.'

आतंकी हमले में तीन जवान शहीद- हमलावर भी ढेर, शनिवार को कर्नल-मेजर सहित पांच ने दी थी शहादत

जनरल नरवणे ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के हालिया प्रयासों से स्पष्ट होता है कि पाकिस्तान की दिलचस्पी महामारी कोरोना से मुकाबला करने में नहीं है तथा वह अब भी आतंकवादियों को भारत में धकेलने के अपने 'अदूरदर्शी और तुच्छ' एजेंडे पर काम कर रहा है.

उन्होंने कहा, 'अपनी सरकार और सेना द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को कम प्राथमिकता देना (कोरोना वायरस के) मामलों में तेजी से वृद्धि और पाकिस्तान में चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी से स्पष्ट है.'

थल सेना प्रमुख ने कहा कि दक्षेस वीडियो सम्मेलन के दौरान भी पाकिस्तान की संकीर्णता पूरी तरह से प्रदर्शित हुयी थी जब उसने उस मंच का उपयोग अपने नागरिकों को महामारी से सुरक्षित रखने के तरीके खोजने के बजाय कश्मीर में मानवाधिकार के गैर-मौजूद उल्लंघन की शिकायत करने के लिए की.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं से स्पष्ट होता है कि वह देश वैश्विक खतरा है और अपने ही नागरिकों को राहत मुहैया कराने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर मासूम नागरिकों को निशाना बनाती है.

जम्मू कश्मीर : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर की गोलीबारी

उन्होंने कहा कि वास्तव में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की सूची से कट्टर आतंकवादियों के नाम हटाने से साबित होता है कि वह अब भी राज्य की नीति के एक औजार के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल करने में विश्वास करता है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भी न सिर्फ भारत के अंदर बल्कि अफगानिस्तान में भी आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने के लिए छद्म रूप से काम कर रहा है.

थल सेना प्रमुख ने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ अचानक हिंसा में वृद्धि से मादक पदार्थों की तस्करी और धनशोधन के संकेत मिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details