कोटद्वार :देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) मिलने का मार्ग साफ हो गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की रक्षा संबंधी समिति ने पद के सृजन को मंजूरी दे दी है. रक्षा स्टाफ के प्रमुख नियुक्त होने वाले अधिकारी फोर स्टार जनरल होंगे.
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, ऐसे में इस पद की प्रबल दावेदारी बिपिन रावत की मानी जा रही है. ऐसे में पौड़ी जिले में हर्ष का माहौल है. इस महत्वपूर्ण पद पर जनरल रावत की ताजपोशी की खबर से लोगों में खुशी देखते ही बन रही है.
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं. 16 मार्च 1958 को सैन्य परिवार में जन्मे थल सेना अध्यक्ष बिपिन रावत मूलरूप से पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के सैणगांव के रहने वाले हैं. अपने शांत स्वभाव और अपने सरल व्यवहार के लिए विशेष पहचान बना चुके बिपिन रावत को युद्ध प्रबंध में निपुण माना जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में देखा गया है.