नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कश्मीर पहुंच रहे हैं. वे यहां घाटी में मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे.
थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत आज कश्मीर का दौरा कर रहे हैं. इससे पूर्व एनएसए अजित डोभाल ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी का दौरा किया था.
अब सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी की स्थिति का जायजा लेंगे.
बता दें कि इससे पूर्व घाटी के कई जिलों में आंशिक रुप से मोबाइल फोन सेवा शुरू की जा चुकी है. स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं. हालांकि सीमापार से तनाव की स्थिति बनी हुई है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.