देहरादून : सेना प्रमुख बिपिन रावत ने गुरुवार को देहरादून के चमोली से लगे चीनी सीमा क्षेत्र के मलारी गांव का दौरा किया. सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पूर्वाह्न 10.30 बजे मलारी गांव पहुंचे आर्मी चीफ ने स्थानीय ग्रामीणों और सेना के जवानों के साथ अखरोट के पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया.
सेना प्रमुख ने इसके साथ ही चीन सीमा क्षेत्र में सरहद से लगी सेना की चौकियों में तैनात जवानों से भी भेंट की. दोपहर 12 बजे तक सेना प्रमुख बिपिन रावत मलारी में रहे और 12.30 पर सेना के विशेष विमान से देहरादून के लिए प्रस्थान किया.