श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का एक स्थानीय खूंखार आतंकवादी जुनैद फारूक पंडित सेना के शिकंजे में आ गया है. जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इस आतंकी को पकड़ने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि बारामुला जिले के टपर पत्तन (Tapper Pattan) में आतंकवादी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था.
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर में दो दिनों में अब तक पांच आतंकी मारे जा चुके हैं. कश्मीर के संगम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में इससे पूर्व सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में संगठन का एक स्वयंभू कमांडर भी शामिल है.आतंकवादियों के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने पिछले मंगलवार देर रात को त्राल में तलाशी अभियान शुरू किया था. इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा था कि त्राल क्षेत्र में अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए.