दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फैसला सरकार करती है, कार्रवाई के लिए सेना हमेशा तैयार : पीओके पर सेना प्रमुख का बयान - पीओके के लिए सेना तैयार है

पीओके पर किसी तरह की सैन्य कार्रवाई का फैसला सरकार करेगी. एक सवाल के जवाब में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि सेना हर कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार रहती है. जानें पूरा विवरण

सेना प्रमुख बिपिन रावत

By

Published : Sep 12, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:12 AM IST

नई दिल्ली : कश्मीर मुद्दे पर लगातार बयान सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में सेना प्रमुख जनरलबिपिन रावत ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है, फैसला सरकार को करना है.

दरअसल, भारत सरकार ने बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया. इसके बाद से POK(पाक अधिकृत कश्मीर) को भी भारत के अंदर लाने की बात की जा रही है.

इसी मामले पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि जम्मू कश्मीर की जनता को यह समझना होगा कि वहां जो हो रहा है उनकी भलाई के लिए हो रहा है.जम्मू कश्मीर की जनता को यह समझना होगा कि वहां जो हो रहा है उनकी भलाई के लिए हो रहा है.

पीओके पर सेना प्रमुख का बयान

जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अनुच्छेद 370 को हटाया गया है.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अनुच्छेद 370 को हटाया गया है.

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर की जनता को सहूलियत होगी. उन्होंने जम्मू कश्मीर की जनता से अपील की है कि वो शांति स्थापित करने के एक मौका दें.

पढ़े- जमीयत उलेमा ए हिंद के नेता बोले, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग

वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि ऐसे मामलों में सरकार कार्रवाई करती है और देश के संस्थान सरकार के आदेशों के अनुसार काम करती हैं. उन्होंने कहा है कि सेना हर कारवाई के लिए तैयार है और सरकार जैसे ही आदेश देगी सेना कारवाई करेगी.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान को दोहराते हुए कहा था कि पाकिस्तान से अब सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर ही बातचीत होगी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details