नई दिल्ली : कश्मीर मुद्दे पर लगातार बयान सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में सेना प्रमुख जनरलबिपिन रावत ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि सेना हर परिस्थिति के लिए तैयार है, फैसला सरकार को करना है.
दरअसल, भारत सरकार ने बीते पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया. इसके बाद से POK(पाक अधिकृत कश्मीर) को भी भारत के अंदर लाने की बात की जा रही है.
इसी मामले पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि जम्मू कश्मीर की जनता को यह समझना होगा कि वहां जो हो रहा है उनकी भलाई के लिए हो रहा है.जम्मू कश्मीर की जनता को यह समझना होगा कि वहां जो हो रहा है उनकी भलाई के लिए हो रहा है.
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अनुच्छेद 370 को हटाया गया है.उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अनुच्छेद 370 को हटाया गया है.