त्रिपोली: लीबिया के शक्तिशाली खलीफा हफ्तार के सैनिकों ने त्रिपोली के नजदीक संघर्ष की एक घटना को कवर कर रहे एक निजी टीवी चैनल के लिए दो पत्रकारों को हिरासत में ले लिया है. यह जानकारी टीवी चैनल तथा 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने शुक्रवार को दी.
वैश्विक मीडिया वॉचडॉग और स्थानीय टीवी चैनल लीबिया अल अहरार ने शुक्रवार को बताया कि दो पत्रकारों को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.