दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सशस्त्र समूह ने लीबिया के दो पत्रकारों को 'हिरासत' में लिया - लीबिया के पत्रकार

त्रिपोली में दो पत्रकारों को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों पत्रकार संघर्ष की घटना को कवर कर रहे थे.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 4, 2019, 9:39 AM IST


त्रिपोली: लीबिया के शक्तिशाली खलीफा हफ्तार के सैनिकों ने त्रिपोली के नजदीक संघर्ष की एक घटना को कवर कर रहे एक निजी टीवी चैनल के लिए दो पत्रकारों को हिरासत में ले लिया है. यह जानकारी टीवी चैनल तथा 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने शुक्रवार को दी.

वैश्विक मीडिया वॉचडॉग और स्थानीय टीवी चैनल लीबिया अल अहरार ने शुक्रवार को बताया कि दो पत्रकारों को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया और उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

पढ़ें: प्रेमी संग शादी रचाने जा रहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री

लीबिया अल-अहरार ने एक बयान में पत्रकारों को हिरासत में लिये जाने पर 'गहरी चिंता' व्यक्त की है. उसने कहा है कि मोहम्मद अल-गुर्ज और मोहम्मद अल शिबानी नामक दो पत्रकार से बृहस्पतिवार दोपहर से संपर्क टूट गया है. वे संघर्ष की घटना कवर कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details